RPSC SI Vacancy 2025 :- शुरू हुए आवेदन,देखें 1000+ पदो की पूरी जानकारी

RPSC SI Vacancy 2025 :- शुरू हुए आवेदन,देखें 1000 +पदो की पूरी जानकारी

RPSC SI Vacancy 2025 :- शुरू हुए आवेदन,देखें 1000+ पदो की पूरी जानकारी

अगर आप एक पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। इस पोस्ट में आपके लिए संपूर्ण जानकारी मिलेगी । कब से आवेदन प्रारंभ होना है और कब अंतिम तिथि होगी । इस पोस्ट में आपके लिए इस वैकेंसी से संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी जैसे :- कुल पदों की संख्या, योग्यता,आयु सीमा,आवेदन शुल्क,वेतन,चयन प्रक्रिया,आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज,सिलेबस, परीक्षा तिथि और भी ।

वैकेंसी विवरण :

पद का नाम : राजस्थान एस आई (Sub inspector )

कुल पदों की संख्या : 1015

नौकरी का स्थान : राजस्थान

योग्यता :

RPSC SI Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए यानी आपने किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है

जैसे :- बीए बीएससी बीकॉम बीबीए बीसीए या अन्य कोई मान्यता प्राप्त डिग्री होना आवश्यक है

इसके अलावा उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए

आयु सीमा

न्यूनतम आयु : 20 वर्ष

अधिकतम आयु : 25 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी

आयु में छूट

SC/ST/OBC (राजस्थान के निवासी ) = 5 वर्ष

महिलाएं (सामान्य वर्ग) = 5 वर्ष

महिलाएं (आरक्षित वर्ग) = 10 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य /OBC : 600

SC/ ST / PH (दिव्यांग ) : 400

वेतन

RPSC SI Vacancy 2025 में आखिर क्या वेतन होता है ?

पे लेवल (Pay level ) : लेवल 11 ( Pay Matrix )

वेतन बैंड ₹37,800 – ₹1,19,700 (अनुमानित )

प्रारंभिक बेसिक सैलरी : 37,800 प्रति माह (लगभग )

चयन प्रक्रिया/सिलेबस

1.लिखित परीक्षा

यह सबसे पहले और महत्वपूर्ण चरण है इसमें दो पेपर होते हैं

पेपर 1 :- सामान्य हिंदी

कुल अंक : 200 अंक

समय : 2 घंटे

स्तर : स्नातक स्तर

पेपर 2 :- सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान

कुल अंक : 200 अंक

समय : 2 घंटे

इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक इस प्रकार है :-

Paper 1 :- सामान्य हिंदी : व्याकरण, शब्द ज्ञान, साहित्य,अपठित गद्यांश , वर्तनी आदि ।

Paper 2 :- राजस्थान एवं भारतीय इतिहास,भूगोल, राजनीति , संविधान , अर्थशास्त्र , विज्ञान , तर्क, करंट अफेयर्स आदि ।

महत्वपूर्ण बातें

दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे ।

नेगेटिव मार्किंग होगी । हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक कटेंगे ।

शारीरिक मानदंड

यह भर्ती फिजिकल टेस्ट आधारित होती है इसलिए अनिवार्य शारीरिक योग्यता भी होती है जो निम्न प्रकार है :-

पुरुष उम्मीदवार

लंबाई : कम से कम 168 सेंटीमीटर

सीना : बिना फूला 81 सेंटीमीटर फूलने पर 86 सेंटीमीटर

(कम से कम 5 सेंटीमीटर का फूलना आवश्यक है )

महिला उम्मीदवार

लंबाई : कम से कम 152 सेंटीमीटर

वजन : न्यूनतम 47.5 किलो (कुछ श्रेणियां में छूट भी मिलती है )

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/08/2025

आवेदन की अंतिम तिथि : 08/09/2025

परीक्षा की तिथि : 05/04/2026

आवेदन कैसे करें

RPSC SI Vacancy 2025 में अवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर के आवेदन कर सकते हैं और संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं :-

[ rpsc.rajasthan.gov.in ]

ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर (स्कैन की गई प्रति)
  3. 10वीं की मार्कशीट
  4. 12वीं की मार्कशीट
  5. स्नातक डिग्री अंतिम वर्ष की मार्कशीट
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  8. आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. आधार कार्ड/ पैन कार्ड /वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस ( कोई एक )

सभी प्रमाण पत्र राजस्थान सरकार के मानदंड अनुसार होना आवश्यक है ।

👉आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही होनी चाहिए ।

हमारे द्वारा यह जानकारी आपके लिए जो दी गई है आपको कैसी लगी है , आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और अगर आप इसी प्रकार से प्रत्येक वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं , तो आप हमारी पोस्टों को फॉलो कर सकते हैं । अगर आप अपनी तैयारी को और बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं आप टेस्ट लगा सकते हैं जो आपको 4apkisuccess.in पर उपलब्ध है । अगर आप RPSC SI Vacancy 2025 की तैयारी हेतु ऑनलाइन क्लासेस चाहते हैं तो आप The अमृत Education यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं, जहां पर आपको प्रत्येक विषय उच्च क्वालिटी और सरल भाषा में पढ़ाया जाएगा । हम आपसे वादा करते हैं कि आपकी परीक्षा होने तक हम आपका पूरी तराजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू! जानें आवेदन की अंतिम तारीख, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और नवीनतम अपडेट। अभी अप्लाई करें।

रह से साथ देंगे ।

अगर आपको और भी जानकारी ी ी चाहिए ो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं । धन्यवाद,,,

Search query

Rpsc si syllabus

RPSC Si exam 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top